PNB Scam: 826 करोड़ का PNB घोटाला,CBI ने YSRCP के बागी सांसद के पर दर्ज किया केस | वनइंडिया हिंदी

2020-10-09 192


There is talk of Andhra Pradesh CM Jagan Mohan Reddy joining YSRCP's NDA. Amidst these speculations, the CBI has registered a case against rebel MP Kanumuru Raghu Ramakrishna Raju and his wife Ramdevi. The case pertains to bank loan fraud. It is to be noted that the names of Raju and his wife Kanumuru Rama Devi and 9 others had surfaced with Punjab National Bank in a fake case, after which an FIR was filed against these people. It is alleged that these people have committed fraud with the bank in a loan of Rs 826 crore.

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की YSRCP के एनडीए में शामिल होने की चर्चाएं हैं। इन अटकलों के बीच सीबीआई ने पार्टी के बागी सांसद कनुमुरु रघु रामकृष्णा राजू और उनकी पत्नी रामदेवी के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस बैंक लोन फ्रॉड को लेकर है।बता दें कि राजू और उनकी पत्नी कानुमुरू रमा देवी व 9 अन्य लोगों का नाम पंजाब नेशनल बैंक के साथ फर्जीवाड़ा मामले में सामने आया था, जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि इन लोगो ने बैंक के साथ 826 करोड़ रुपए के लोन में फर्जीवाड़ा किया है।

#YSRCP #PNBScam #CBI

Videos similaires